Bandaराजनीती

बीजेपी छोड़कर सपा में आए प्रत्याशी का विरोध, स्थानीय लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

बीजेपी छोड़कर सपा में आए प्रत्याशी का विरोध, स्थानीय लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

बीजेपी छोड़कर सपा में आए प्रत्याशी का विरोध, स्थानीय लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

बांदा में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले तिंदवारी के निवर्तमान विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। ब्रजेश कुमार प्रजापति के प्रत्याशी घोषित होते ही बुंदेलखंड सहित विधानसभा के सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को लखनऊ से चलकर फतेहपुर होते हुए जनपद बांदा की तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के चिल्ला पहुंचने के पहले सपा के विधानसभा उमीदवार बनने के बाद पहली बार आने पर चिल्ला पुल के ऊपर हजारों की संख्या में गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ब्रजेश कुमार प्रजापति को काले झंडे दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही सपा सुप्रीमो से टिकट परिवर्तन करने की मांग की।

 

बता दें कि ब्रजेश कुमार प्रजापति ने विधायक रहते हुए भरी मंच से मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारत देश छोड़कर पाकिस्तान जाने जैसे कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। वहीं, स्थानीय जनता उनके द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य न करने व एक ही जाति के लोगो को बढ़ावा देने के भी आरोप लगा रही हैं। इसके अलावा उनके ऊपर अधिकारियों पर दबाव बना कर गलत काम करने के भी आरोप लग चुके हैं। गलत काम न करने वाले अधिकारियों के साथ मारपीट के भी आरोपी हैं। ब्रजेश कुमार प्रजापति।वही जब इस विषय पर समाजवादी पार्टी के तिंदवारी विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम विधायक जी के साथ मे फतेहपुर जनपद के ललौली से साथ मे आ रहे हैं ऐसा कोई भी मामला कही पर नही हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close