अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लगी पुलिस के हत्थे यू पी चुनाव के चलते सियासत हो रही तेज़
अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लगी पुलिस के हत्थे यू पी चुनाव के चलते सियासत हो रही तेज़

अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लगी पुलिस के हत्थे यू पी चुनाव के चलते सियासत हो रही तेज़
यू पी चुनाव के चलते सियासत तेज होती नजर आ रही है और ऐसे में वोटरों को लुभाने के भी तमाम प्रयास किए जाने की उम्मीद भी जताई जा रही है जिस पर कानपुर देहात पुलिस पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं की अध्यक्षता में गंभीरता से नजर बनाए हुए है ऐसे में गाजियाबाद जिले से लाई जा रही शराब कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे से होकर एक डीसीएम के माध्यम से गुजर रही थी पुलिस के चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए इस डीसीएम को पकड़ा
इसमें से लगभग 3000 हजार लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी ,शराब की इतनी ज़्यादा मात्रा लेकर जा रहे वहां चालक से जब पुलिस ने पूछ ताच की तो पता चला कि ये शराब गाजियाबाद से बनारस की ओर जा रही थी लेकिन कानपुर देहात में पकड़ी गई इस गाड़ी पुलिस इसे अवैध तरीके से खपाने की उम्मीद जता रही है जिसके चलते पुलिस ने शराब का शी ब्योरा न दे पाने के चलते शराब को जब्त कर विधायक कार्यवाही करने की बात कही है।