कपड़े उतारकर NCP के नेता जी का विरोध प्रदर्शन NCP नेता गाँधी उद्यान न खुलने से थे नाराज़
कपड़े उतारकर NCP के नेता जी का विरोध प्रदर्शन NCP नेता गाँधी उद्यान न खुलने से थे नाराज़

कपड़े उतारकर NCP के नेता जी का विरोध प्रदर्शन NCP नेता गाँधी उद्यान न खुलने से थे नाराज़
महात्मा गांधी उद्यान के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं के अनोखी आंदोलन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है आपको बता दें कि महात्मा गांधी उद्यान के बाहर एनसीपी कार्यकर्ता निरंजन भोंसले ने सरेआम अपने कपड़े उतार दिए और भाजपा पार्षद के खिलाफ आंदोलन भी किया एनसीपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि हर साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर या उद्यान बहुत देर से खोला जाता है और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने आए लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है उनका कहना था कि निगम प्रशासन को पार के गेट की चाबी रखनी चाहिए थी और सुबह 7:00 बजे पार खोल देना चाहिए था लेकिन आज भी पार्क 10:00 बजे खोला गया मैं इस तरह की प्रवृत्ति का विरोध करता हूं मैं इस चीज की रिपोर्ट आयुक्त के पास कर दूंगा