
अखिलेश यादव की लोगों से अपील गठबंधन को सपोर्ट करें और सरकार बनाए,
अखिलेश यादव की लोगों से अपील गठबंधन को सपोर्ट करें और सरकार बनाए,
ये चुनाव लोकतंत्र संबिधान बचाने का भी चुनाव हर,
समाजवादी पार्टी हर रंग को जोड़ रही है सपा बहुरंगी पार्टी है,
भाजपा सिर्फ़ एक रंग की सरकार है,
महंगाई लगातार बढ़ रही है पेट्रोल डीजल से लेकर खाने पीने के समान में भी महंगाई बड़ी है,
भाजपा कह रहे है जो बजट आया है बो अम्रत बजट है तो इससे पहले के बजट क्या जहर बजट है-अखिलेश,
योगी जी कहते है गर्मी निकल देंगे योगी जी कम्प्रेशर है क्या,
सरकार के बजह से लाखों लोगों की जान चली गई न दवाई मिली न
ऑक्सीजन मिली कोविड का समय नही भुलाया जा सकता -अखिलेश,
वो तसवीरें कैसे भूल सकते
है जो माँ सुटकेश पर अपना बच्चा ले जा रही थीं,
डबल इंजन की सरकार ने आगरा के कारोबार ख़त्म कर दिया,
मैट्रो समाजवादी पार्टी की देन है,
भाजपा सरकार विकास को गति नही दे रही है,
भाजपा सरकार ने noc नही दी अगर दे दी होती तो आगरा में एयरपोर्ट बन जाता,
हम दोबारा noc की मांग करेंगे और आगरा में एयरपोर्ट बनाएंगे,
इस बार चुनाव भाई चारा v/s बीजेपी का है,
सपा और आरएलडी आगरा को वर्ल्ड स्मार्ट सिटी की ओर ले जायँगे,
यमुना सिर्फ़ औऱ नाला बन के रह गई है,
अपने सभी प्रत्यशियों के लिए वोट माँगने की अपील की गई।
2022 में गंठबंधन की सरकार बनने जा रही है।