पंजाबराजनीति

सिद्धू की बेटी राबिया ने खेला इमोशनल कार्ड पिता सिद्धू के लिए प्रचार पर निकली बेटी राबिया

सिद्धू की बेटी राबिया ने खेला इमोशनल कार्ड पिता सिद्धू के लिए प्रचार पर निकली बेटी राबिया

सिद्धू की बेटी राबिया ने खेला इमोशनल कार्ड पिता सिद्धू के लिए प्रचार पर निकली बेटी राबिया

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू वीरवार प्रचार पर निकली। राबिया के पहली बार बोल कुछ तीखे व तेवर कड़क दिखे लेकिन इस दौरान राबिया ने पिता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए लिए प्रण को भी बताया। राबिया ने बताया कि वह पिता की जीत तक शादी नहीं करेगी। राबिया ने बताया कि पिता नवजोत सिंह सिद्धू पैसों की कमी के कारण बेटी की शादी ना कर सकने वाली बात भावुक होकर बोल गए थे। दरअसल, उसने प्रण लिया है कि पिता की जीत के बाद ही वह शादी करेगी।

राबिया ने CM चरणजीत सिंह चन्नी को अपने पिता के आसपास भी खड़े ना होने लायक बताया। उसकी कदर आज नहीं हुई, लेकिन जल्द हो जाएगी। जिन लोगों को उनके आगे-पीछे खड़ा किया गया, वे पापा के कम्पैरिजन में ही नहीं है। लेकिन उन्हें यकीन है कि जीत पापा की ही होगी। जीत सच्चे बंदे की होती है और पापा सच्चे इंसान हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर आरोप साधा कि उनके पिता को पीछे करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी को पता है कि पिता आगे आ गए तो माफिया राज का क्या होगा। इसलिए हर कोई उनके पिता को पीछे धकेलने में लगा है। लेकिन वह सच्चे इंसान हैं और उनकी जीत पक्का होगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close