ग्रामीण महिला के आगे राज्यमंत्री की बोलती हुई बन्द
ग्रामीण महिला के आगे राज्यमंत्री की बोलती हुई बन्द

ग्रामीण महिला के आगे राज्यमंत्री की बोलती हुई बन्द
उत्तर प्रदेश में होने वाला विधान सभा चुनाव रोज़ ब रोज़ पूरे शबाब पर आता दिखाई दे रहा है। तो वही इस चुनाव में मतदाताओं की ख़ामोशी प्रत्याशियों को खासा परेशान किये हुए। जैसे जैसे मतदान का दिन करीब आता जा रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों की चिंताएं बढ़ती जा रही है।
इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी विधानसभा के 239 में मौजूदा सरकार में रहे कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी जिनको पुनः अपना दल ने अपना प्रत्यासी बनाया है। राज्यमंत्री जय कुमार जैकी अपने समर्थकों संग बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने लिए मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे थे। तभी एक ग्रमीण महिला ने राज्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा 5 किलो राशन दे देने से किसी का घर नहीं चलता है। क्या 5 किलो राशन से हमारी ज़िंदगी कट जाएगी अभी इस समय ओट मांगने आये है। राज्यमंत्री ग्रामीण महिला के सवाल का जवाब न देकर अपने समर्थकों को आगे चलो आगे चलो की बात कहते हुए वहां से निकल लिए।