प्रचार के लिए पहुंचे योगी के मंत्री योगी के मंत्री को महिलाओं ने घेरा
प्रचार के लिए पहुंचे योगी के मंत्री योगी के मंत्री को महिलाओं ने घेरा

प्रचार के लिए पहुंचे योगी के मंत्री योगी के मंत्री को महिलाओं ने घेरा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व बिंदकी विधानसभा सीट से उम्मीदवार जय कुमार सिंह जैकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री जयकुमार अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ महिलाओं ने उन्हें घेरकर सवाल किया कि 5 किलो अनाज जिंदगी कट जाएगी? जिसके बाद वह वहां से मुस्कुराते हुए चल दिए। दरअसल कई महिलाओं ने उन्हें घेर कर कहा कि अगर 5 किलो राशन दे दिया तो उससे क्या हो जाता है। 5 किलो में हमारी जिंदगी कट जाएगी। इस दौरान मंत्री के एक समर्थक कहते हैं कि इस बार आप वोट दीजिए। इस पर महिला जवाब देती हैं कि आप लोग वोट ले लो फिर पता ही नहीं चलता है। जिसके बाद मंत्री मुस्कुराते हुए अपने समर्थकों से कहते हैं कि आगे चलो।
इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी बात कही है। शिवप्रताप नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अब कोई सरकार जनता को मुर्ख नहीं बना सकती है। खासकर महिलाओं को बरगलाना आसान नहीं है। अंकुर गंगवार नाम के एक यूजर लिखते हैं – हमारे ही द्वारा लिए गए पैसों को 5 किलो राशन के रूप में वापस कर देते हैं। 5 साल कोई काम नहीं किया है अब गली-गली प्रचार करते घूम रहे हैं।