शिक्षा जगत मे होता नौनिहालो के भविष्य से खिलवाड़ अफसरों ने किया अध्यापिका को तलब
शिक्षा जगत मे होता नौनिहालो के भविष्य से खिलवाड़ अफसरों ने किया अध्यापिका को तलब

शिक्षा जगत मे होता नौनिहालो के भविष्य से खिलवाड़ अफसरों ने किया अध्यापिका को तलब
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों से झाड़ू बर्तन साफ कराने के साथ-साथ अब अध्यापक अपने वाहन भी साफ कराने लगे हैं।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। इसकी वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी
को जांच सौंपी है।मामला क्षेत्र के गांव फरीदपुर स्थित परिषदीय विद्यालय का बताया जा रहा हैक्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में छात्र द्वारा शिक्षक की कार साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अफसरों ने जांच के आदेश कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।सिकंदराबाद के एक परिषदीय विद्यालय के परिसर में खड़ी शिक्षक की कार को कपड़े से साफ करते हुए एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 54 सेकेंड की वीडियो में छात्र गाड़ी को साफ करते हुए और शिक्षक की गाड़ी होने व सफाई कराने की बात भी बता रहा है। वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग के अफसरों ने संज्ञान लिया। बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मामले की जांच के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए