Raebareliराजनीती

विधानसभा चुनावों के चलते नेताओं के ज़ुबानी हमले जारी केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

विधानसभा चुनावों के चलते नेताओं के ज़ुबानी हमले जारी केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

विधानसभा चुनावों के चलते नेताओं के ज़ुबानी हमले जारी केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा में जनसभा को संबधोति करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।  सपा और बसपा के समर्थन से चली मौनी बाबा मनमोहन की सरकार में देश में आलिया, मालिया और जमालिया घुस आते थे। दुश्मन जवानों के सिर काट कर उठा ले जाते थे और वह चुप रहकर देखते रहते थे। अमित शाह ने कहा, पुलवामा हमले में बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा तो वहीं यूपी में गुंडा-माफिया योगी जी के डर से या तो पलायन कर गए या फिर भगवान को प्यारे हो गए। भाजपा ने बातें नहीं देश का विकास किया है।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने ऊंचाहार के कमोली मजरे किशुंदासपुर स्थित मैदान में जनसभा की अमित शाह ने कहा, पहले और दूसरे चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। भाजपा सरकार आई तो पाकिस्तान डर के मारे चुप्पी साध कर बैठ जायेगा तो वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, कांग्रेस सरकार में गरीबों को कुछ नहीं मिला। बहन जी और बबुआ ने तो समूची अर्थव्यवस्था को ही चरमरा कर रख दिया था। सपा पर निशाना साधते हुए कहा, अखिलेश सरकार में गुंडाराज, भ्रष्टाचार हावी रहा है। कांग्रेस शासन में गरीबों के घर में एक भी शौचालय नहीं थे। उन्होंने कहा, योगी शासनकाल में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर खासा लगाम लगा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close