
जनसभा में स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान आतंकवादी जिंदा है तो योगी-मोदी को मर जाना चाहिए- स्वामी प्रसाद
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया। सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद ब्लास्ट पर पीएम मोदी के बयान पर कहा अगर अभी तक आतंकवादी जिंदा हैं तो मोदी-योगी को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। जब से बीजेपी की सरकार यूपी में बनी है तब से किसानों को भूखे मरना पड़ रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य स्टार प्रचारक के रूप में सपा में काम कर रहे हैं। सोमवार को सदर विधानसभा पहुंचकर आरती यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि योगी की सरकार में सबसे ज्यादा दलित पिछड़ों पर अत्याचार हुआ है यह सरकार दलित पिछड़ों की दुश्मन है। इसे उखाड़ फेंकना है। मैंने संकल्प लिया है कि 2022 में बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। बीजेपी ने 5 सालों में सिर्फ किसानों और युवाओं को गुमराह किया है। सिर्फ जेल भर्ती रही। 5 साल में युवाओं को रोजगार नहीं मिला। दलित पिछड़ों को इस तरीके से बीजेपी ने परेशान किया है। उसका बदला लिया जाएगा।