Maharajganjराजनीती

महाराजगंज जनपद में 3 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

महाराजगंज जनपद में 3 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

महाराजगंज जनपद में 3 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

महराजगंज जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में 3 मार्च को मतदान होने हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जनपद की महराजगंज सदर (सुरक्षित) सीट, पनियरा, फरेंदा, नौतनवा एवं सिसवा विधानसभा क्षेत्र में कल मत पड़ेंगे। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से आज पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। जनपद में कुल वोटरों की संख्या 19 लाख 42 हजार है। जिनके लिए 2221 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कल के मतदान में मतदाता जनपद के पांच विधानसभाओं के 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से नेपाल से लगी जनपद की 84 किलोमीटर की सीमा को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक मतदान होंगे। मतदान के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्टेटिक टीमें लगातार भ्रमण पर रहेंगी। पूरे नेपाल बॉर्डर पर 31 नाके बनाकर सील कर दिया गया है अवैध रूप से आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है इसके साथ ही मतदान संपन्न होने तक शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों सहित भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close