मुश्किल में आयी राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीमों से लोन ले सकते हैं खिलाड़ी कोरोना की वजह से आयी मुश्किल
मुश्किल में आयी राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीमों से लोन ले सकते हैं खिलाड़ी कोरोना की वजह से आयी मुश्किल

मुश्किल में आयी राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीमों से लोन ले सकते हैं खिलाड़ी कोरोना की वजह से आयी मुश्किल।राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के14वें सीजन में मुश्किल में नजर आ रही है।चोट, बायो-बबल थकान और कोविड-19 के तनाव के कारण चार विदेशी खिलाड़ियों के हटने से परेशानी का सामना कर रही है।टूर्नामेंट की शुरुआत में ही राजस्थान की टीम को सबसे बड़ा झटका लगा जब स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट की वजह से बाहर हो गए।सोमवार को खबर आई कि एंड्रयू टाई भी हट गए हैं।
खिलाड़ियों के हटने के कारण राजस्थान सबसे बुरी तरह प्रभावित टीम बन गई है।टीम के एक सूत्र ने कहा, टीम खिलाड़ियों को लोन पर लेने की योजना बना रही है और इसके बारे में अन्य फ्रेंचाइजियों को लिखा है, लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है।राजस्थान की टीम इस वक्त अंक तालिका में छठे नंबर पर है। टीम ने 5 मैच खेलने के बाद टीम के खाते में 3 हार और दो जीत है। पंजाब के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद दिल्ली को राजस्थान ने 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद पिछले मैच में टीम ने कोलकाता को ही हराया था।