समाज कल्याण मंत्री पहुंचे वोट मांगने मंत्री जी को देखते ही भड़के ग्रामीण
समाज कल्याण मंत्री पहुंचे वोट मांगने मंत्री जी को देखते ही भड़के ग्रामीण

समाज कल्याण मंत्री पहुंचे वोट मांगने मंत्री जी को देखते ही भड़के ग्रामीण
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है। अब केवल दो चरणों के मतदान बाकी हैं। इन पांच चरणों में जनता का मूड काफी अलग दिख रहा है। इस बार भाजपा विधायक और योगी सरकार में मंत्रियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। ताजा मामला गोंडा जिले का है। जहाँ योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जब रमापति शास्त्री वोट मांगने पहुंचे तो लोगों को गुस्सा भड़क गया। मंत्री को देखते ही लोगों ने कहा कि पांच साल के बाद आज आए हो।
आपको बता दें कि रमापति शास्त्री गोंडा जिले के मनकापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। दरअसल, पिछले दिनों योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे रमापति शास्त्री वोट मांगने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के नहीं आने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़का हुआ था। क्षेत्र की जनता का कहना है कि वर्ष 2017 में जीत के बाद एक बार फिर चुनाव काल में ही विधायक के दर्शन हो रहे हैं। पांच साल तक एक बार भी नहीं आए। तो वहीँ, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री के विरोध का मामला गरमाता जा रहा है।