उत्तरप्रदेशराजनीती

ओवैसी को फ्लावर समझे क्या? ओवैसी फ्लावर नहीं फायर है’: वारिस पठान

ओवैसी को फ्लावर समझे क्या? ओवैसी फ्लावर नहीं फायर है': वारिस पठान

ओवैसी को फ्लावर समझे क्या? ओवैसी फ्लावर नहीं फायर है’: वारिस पठान

यूपी चुनाव प्रचार का अंतिम चरण चल रहा है। इस बीच AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुष्‍पा का डायलॉग बोल डाला। उन्‍होंने ने कहा कि ओवैसी को Flower समझे क्‍या, वे फ्लावर नहीं, फायर हैं… उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वारिस पठान ने यह बातें यूपी के मुबारखपुर में ओवैसी की जनसभा को संबोधित करते हुए कही है। उन्‍होंने आगे पुष्‍पा के इस डायलॉग को बोलते हुए, कहा कि किसी से डरेंगे नहीं और न ही किसी के आगे झुकेंगे।

अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे। यह लड़ाई हम संविधान के दायरे में रहकर लड़ेंगे। डायलॉग बोलने के साथ ही उन्‍होंने अपनी दाढ़ी पर हाथ फिराने वाला ‘पुष्‍पा फिल्‍म’ एक्‍शन भी किया। उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि अब डराने वाले डर चुके हैं और मिटाने वाले मिट चुके हैं। पार्टी प्रवक्‍ता वारिस पठान ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने ने सपा और अन्‍य पार्टियों को भी खरी- खोटी सुनाई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close