पंजाबराजनीती

पंजाब में आप की हुई भारी बहुमत से जीत आप की जीत पर भगवंत मान ने कसे तंज

पंजाब में आप की हुई भारी बहुमत से जीत आप की जीत पर भगवंत मान ने कसे तंज

पंजाब में आप की हुई भारी बहुमत से जीत आप की जीत पर भगवंत मान ने कसे तंज

पंजाब में रिकॉर्ड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम पद का चेहरा भगवंत मान अपने समर्थकों के बीच आए. उन्‍होंने चरनजीत सिंह चन्‍नी, सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम मजेठिया की हार पर चुटकी भी ली और साथ ही कई घोषणाएं भी कर दी. भगवंत मान ने कहा कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर इलेक्‍शन के दौरान खूब कीचड़ उछाला गया लेकिन जनता ने चुनाव में उन्‍हें इसका जवाब दे दिया. भगवंत मान ने ऐलान किया कि कार्यकाल के दौरान किसी भी सरकारी दफ्तर में उनकी तस्‍वीर नहीं लगाई जाएगी…भगवंत मान ने कहा, “आपने देखा कि कितना कीचड़ हमारे उपर फेंका गया. घटिया शब्‍दों का इस्‍तेमाल हुआ. आज मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि हमने उनको माफ कर दिया हैं.

उन्‍होंने कहा, “बिक्रम मजेठिया और नवजोत सिंह सिद्धू हार गए. चन्‍नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए. आपने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया. अब जिम्‍मेदारी निभाने की बारी हमारी है. आपको एक महीने के अंदर फर्क नजर आने लग जाएगा”…भगवंत मान ने कहा, “जिन्‍होंने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया उनका भी धन्‍यवाद है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close