
फकीर बाबा ने योगी को दुबारा सत्ता में लाने के लिए की थी साधना 100 साल की उम्र का आंकड़ा पार कर चुके हैं फकीर बाबा
ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित मंदिर पर वर्षों से सेवा कर रहे फकीर बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाए जाने की प्रार्थना को लेकर 41 दिन ध्यानलीन के साथ साधना की थी। धयानलीन होने से पहले उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे। 10 मार्च को मतगणना के बाद जो परिणाम आए उसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत मिली है तो वही आगरा जिले की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हुआ है लेकिन बाबा अभी भी समाधि में लीन है।
उनकी मांग है कि एक साधु महात्मा होने के नाते उन्होंने अपना धर्म और कर्म दोनों निभाया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बने वह खुद मुख्यमंत्री बने इसके लिए वो धयानलीन होकर साधना की लेकिन वह अब धयानलीन साधना स्थल से तभी उठेंगे जब कोई जीता हुआ जनप्रतिनिधि उनके पास उन्हें उठाने के लिए पहुंचेगा अन्यथा वह होकर साधना में लीन रहेंगे।