
कानपुर:अपराधियों के हौसले हुए बुलंद नहीं है पुलिस का खौफ
नवाबगंज थाने के ठीक सामने 100 मीटर पर दबंगों ने युवक की की पिटाई।
आधा दर्जन से ज्यादा दबंग एक युवक की कर रहे जमकर पिटाई।
युवक की रोड पर दौड़ा दौड़ा कर की पिटाई।
ये दबंग युवक नवाबगंज के निन्यारेटोला के बताये जा रहे।
दबंगों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल।
मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के एसडी कॉलेज मोड़ का।