सूटकेस में मिली पुतिन को ‘पागल’ बताने वाली मॉडल की लाश लापता होने के एक साल बाद बरामद हुआ शव
सूटकेस में मिली पुतिन को ‘पागल’ बताने वाली मॉडल की लाश लापता होने के एक साल बाद बरामद हुआ शव
सूटकेस में मिली पुतिन को ‘पागल’ बताने वाली मॉडल की लाश लापता होने के एक साल बाद बरामद हुआ शव
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मनोरोगी कहने वाली रूसी मॉडल की हत्या कर दी गई है। मॉडल ग्रेटा वेडलर के लापता होने के एक साल से भी अधिक समय बाद एक सूटकेस के अंदर उसका शव बरामद हुआ है। जनवरी 2021 में ही वेडलर ने पुतिन के बारे में पोस्ट किया था। जिसमें उसने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मनोरोगी कहा था और उसके एक महीने बाद वेडलर की हत्या कर दी गई।पोस्ट में वेडलर ने यह भी कही थी कि ‘रूस की अखंडता बचाए रखने के चक्कर में एक दिन उनका ट्रैजिक अंत होगा।”
वहीं इस मामले में के अनुसार, चौकाने वाला खुलासा हुआ है। वेडलर की हत्या उसके पूर्व प्रेमी दिमित्री कोरोविन ने ही कर दी थी, जिसने मॉस्को में पैसे को लेकर बहस के बाद उसका गला घोंटने की बात कबूल की थी। जिसका पुतिन को लेकर उसके राजनीतिक विचारों से कोई संबंध नहीं है।कि कोरोविन उसी कमरे में सोया था जहाँ वेडलर की लाश रखी थी। कोरोविन ने हत्या करने की बात कबूल ली है और यह भी खुलासा किया कि वह तीन रातों के लिए एक होटल के कमरे में उसकी लाश के साथ सोया था जो कि उसने एक सूटकेस में रखी थी।