
पुराने झगड़े में चली ताबड़तोड़ गोलियां युवक के पेट में लगी गोली युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
कानपुर के थाना नवाबगंज इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर चली ताबड़तोड़ गोली से एक युवक के पेट में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे उसके साथी और परिजन तत्काल घायल को लेकर हैलट अस्पताल भागे और पुलिस को सूचना दी ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज और सूचना से आसपास के थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुँचे.चुनाव के बाद और त्यौहार के पास गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के पुराना कानपुर का रहने वाला विशाल अपने साथी के साथ बानिया पुरवा किसी काम से गया था तभी वहां पहले से घात लगाए गुड्डन दिवाकर पुनीत दिवाकर अमित दिवाकर और उनके साथियों ने घेरकर पहले तो विशाल के साथ मारपीट की फिर इस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई विशाल अपनी जान बचाने के लिए भागा लेकिन एक गोली उसके पेट में लगी बाकी शरीर में कई जगह गोलियों के छर्रे लगे विशाल के साथ गए साथी ने घटना की सूचना विशाल के परिजनों को दी सूचना मिलते ही विशाल के घर में हड़कंप मच गया .