पत्रकार ने पेपर लीक का किया खुलासा तो पुलिस ने लिया हिरासत में
पत्रकार ने पेपर लीक का किया खुलासा तो पुलिस ने लिया हिरासत में

पत्रकार ने पेपर लीक का किया खुलासा तो पुलिस ने लिया हिरासत में
पी बोर्ड के 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर 30 मार्च को लीक हो गया . अब इस मामले में एक अहम मोड़ आया है. पेपर लीक के इस मामले में एक पत्रकार को बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दावे के मुताबिक इसी पत्रकार दिग्विजय सिंह ने पेपर लीक का खुलासा किया था. पुलिस ने दिग्विजय सिंह के अलावा उनके दो और साथियों अजीत ओझा व मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. तो वहीँ, दिग्विजय सिंह का गिरफ्तार होते समय का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह बलिया डीएम और एसपी के खिलाफ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में गिरफ्तारी के दौरान दिग्विजय सिंह ‘बलिया डीएम चोर है, बलिया एसपी गुंडा है. बलिया डीएम नकलखोर है. बलिया पुलिस मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को पत्रकार विनोद कापरी ने ट्विटर पर साझा किया है. इसके साथ ही कापड़ी ने इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले बलिया पुलिस प्रशासन के खिलाफ निष्पक्ष जाँच का आग्रह किया है.