
खाकी का शर्मनाक रूप आया सामने दारोगा ने युवती से न्याय के बदले मांगी इज़्ज़त
दरअसल, ये पूरा मामला गया के डेल्हा थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता के संज्ञान पर थाने में 141/2021 की प्राथमिकी दर्ज की गई थी…इस मामले में पांच अभियुक्त थे जो दरोगा केस के अनुसंधानकर्ता थे…उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वो उसके साथ संबंध नहीं बनाएगी तो वो केस उलट-पुलट कर देगा। आपको बता दें कि अनुसंधानकर्ता दरोगा ने पीड़िता को एक अश्लील वीडियो भी भेजा था…जब पीड़िता ने दरोगा की बात नहीं मानी तो दरोगा ने सिर्फ एक आरोपी पर केस सत्यापित किया।
इसके बाद पीड़िता, मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर से मिलकर न्याय की गुहार लगाने लगी…पीड़िता ने दारोगा की सेक्स की मांग करते हुए कई ऑडियोज और अश्लील वीडियो साक्ष्य के रूप में दिखाए। जिसके बाद एसएसपी हरप्रीत कौर ने महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी को केस की जांच के आदेश दिए…थाना अध्यक्ष ने ऑडियो और वीडियो क्लिप की जांच की जांच के बाद इसे सही पाया। इस आधार पर उन्होंने आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्यवाही की…कोर्ट में पीड़ित महिला ने सेक्स की मांग करते हुए दारोगा के ऑडियो और अश्लील वीडियो को पेश किया जिसके बाद वीडियो के आधार पर न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…