
राज्यसभा में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर किया ज़ुबानी हमला
राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम संशोधन बिल पेश करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे। दरअसल, अमित शाह ने गुजरात की कहावत का एक उदाहरण देते हुए कहा कि एमसीडी लेते-लेते कहीं दिल्ली की सरकार ही नहीं चली जाए इसकी चिंता करना। दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एमसीडी को नहीं दिल्ली की जनता को प्रताड़ित करना बंद करिए। आपको बता दें कि राज्यसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे गुजरात में एक कहावत है कि एक गायकवाड़ की हवेली थी।
अहमदाबाद में उसको लेने के लिए गायकवाड़ अमला आया और उससे पूरा वडोदरा ही छिन गया। इस तरह से सत्य बात नहीं है वो बताते रहेंगे जो असत्य बात है वो सदन में करते रहेंगे तो एमसीडी लेते-लेते दिल्ली सरकार न चली जाए। इसकी जरा चिंता करना आप एमसीडी को नहीं दिल्ली की जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं। दिल्ली की जनता भी मेरा भाषण सुन रही है और हम लोग जाकर बताएंगे भी। बताते चलें कि अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि दिल्ली नगर निगम विधेयक किसी भी तरह से संघीय ढांचे पर प्रहार नहीं है। अमित शाह ने विपक्ष के इस आरोप के बारे में कहा कि दिल्ली नगर निगम विधेयक चुनाव टालने के लिए लाया गया है।