entertainment

Kiara Advani के मां बनते ही Sidharth Malhotra ने शेयर की पहली झलक

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते दिन 15 जुलाई को बेबी गर्ल का स्वागत किया। बेटी के जन्म के बाद अब हाल ही में शेरशाह एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने स्पेशल मोमेंट के बारे में बताया है।

Bollywood; बॉलीवुड का एक और हॉटेस्ट कपल अब पैरेंटिंग क्लब में शामिल हो गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते दिन 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया। उनकी बेटी का जन्म मुंबई के मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में हुआ।

बेटी के जन्म के कुछ घंटों के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। पहली झलक शेयर करते ही उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में किस कदर बदलाव आए हैं और इसी के साथ उनके पोस्ट पर सितारों की बधाइयों का तांता लग गया है।

बेटी के आने से बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुनिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के जन्म की खुशी शेयर की है। उन्होंने कुछ घंटे बाद ही एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारा दिन भावनाओं से भर गया है, क्योंकि अब हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। हमें बेटी हुई है। आप सभी के कियारा और सिद्धार्थ”। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नमस्कार, हार्ट और नजर का इमोजी शेयर किया।

उनके इस पोस्ट को शेयर करते ही बॉलीवुड और टीवी जगत के लोगों ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, “बधाइयां”। आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने लिखा, ‘बहुत खुश हूं, बधाइयां”। यश राज की कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, “मैंने कहा था न बेटी ही होगी”।

हमारा कुक्कड़ कमाल दा सिड पापा बन गया

इन सितारों के अलावा सुनील ग्रोवर ने लिखा, “बेस्ट…बधाई हो मम्मी-पापा को”। नेहा धूपिया ने लिखा, “बेस्ट हुड में आप सभी का स्वागत है… पैरेंटहुड की एंड सिड”। सोफी चौधरी ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। आपको और आपकी लिटिल प्रिंसेस को ढेर सारा प्यार”। इसके अलावा हुमा कुरैशी, संजय कपूर, मुकेश छाबड़ा, मोनालिसा ने भी कपल को बधाई दी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close