BIHARCrime

दबंगों ने पुलिस के सामने की दबंगई ,दबंगों ने युवक पर जमकर चलाए लाठी-डंडे

दबंगों ने पुलिस के सामने की दबंगई ,दबंगों ने युवक पर जमकर चलाए लाठी-डंडे

दबंगों ने पुलिस के सामने की दबंगई ,दबंगों ने युवक पर जमकर चलाए लाठी-डंडे

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा ये वीडियो बिहार के आरा का है…जिसमे कुछ दबंग गांव के एक युवक की बेरहमी से ईंट और लाठी से पिटाई कर रहे हैं…और वो भी पुलिस के सामने और पुलिस बस मूकदर्शक बनकर सारा तमाशा होते हुए बस देख रही है.बता दें कि ये वायरल वीडियो 29 मारवाह को आरा के मुफस्सिल थाना के पिरौनता गांव का बताया जा रहा है जहां एक लड़की के अपहरण मामले में हुए केस को सुलह करने की धमकी देते हुए दबंगों ने अपहृत लड़की के चचेरे भाई की पुलिस के सामने पिटाई कर दी. पिट रहे युवक का नाम चंदन राम बताया जा रहा है जिसे दबंग गांव में पुलिस के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.

बताया जाता है 29 मार्च को पिरौंटा गांव के मुखिया पति ने अपनी दबंगियत दिखाते हुए अपने साथियों और समर्थकों के साथ मिलकर उनपर हुए केस में सुलह का दबाव बनाते हुए अपहृत युवती के भाई की घर पर पहले पथराव किया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी सरेआम पिटाई कर दी  हालांकि भारत A TO Z इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close