AccidentPratapgarh

प्रतापगढ़- तेज रफ्तार हादसे में तीन की मौत

प्रतापगढ़ में देर रात लगभग 10 बजे भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई... चलती हुई ट्रक में तेज रफ्तार पल्सर बाइक के टकराने से हादसा हुआ... एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं...  घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची... पुलिस ने सभी को मेडिकल कालेज पहुंचाया... जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया... पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया... अंतू थाने के ककरहा चौराहे की घटना...

 

प्रतापगढ़ में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है एक दिन पहले ही सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, ताजा मामला अंतू थाना इलाके के ककरहा चौराहे पर मंगलवार देर शाम जा रहे… ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई…  रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, इस पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई… बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे अंतू के सेतापुर गांव का शुभम सिंह 26, नगर कोतवाली के पचखरा गांव का रोहित सिंह 28 व नगर कोतवाली के दहिलामऊ मोहल्ले का रहने वाला आशुतोष सिंह 28 देर शाम पल्सर बाइक से अंतू इलाके की गड़वारा बाजार से शहर की ओर आ रहे थे… अभी वह बाजार से महज तीन किमी का फासला ही तय किये थे कि हादसा हो गया, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर मेडिकल कालेज पहुंची जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया… घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुबोध गौतम मेडिकल कालेज पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया… घटना की जानकारी से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close