bollywoodentertainment
नीतू ने उतारी बेटे रणबीर कपूर की नजर कुछ देर में होंगे सात फेरे
नीतू ने उतारी बेटे रणबीर कपूर की नजर कुछ देर में होंगे सात फेरे

नीतू ने उतारी बेटे रणबीर कपूर की नजर कुछ देर में होंगे सात फेरे
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी शुरू हो गई हैं. दोनों की शादी के चर्चे महीनों से हो रहे थे.बेटे रणबीर कपूर की शादी में ऋषि कपूर शारीरिक रूप से भले ही मौजूद ना हों, लेकिन वह तस्वीर के जरिए उन्हें शादी में शामिल किया गया है.आलिया और रणबीर की शादी में चार पंडित आए हैं. चारों मिलकर इस शादी को करवा रहे हैं. कपल के फेरे शुरू हो गए हैं. फेरों से पहले गायत्री मंत्र को सुना गया था. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी का रिसेप्शन 16 और 17 अप्रैल को करने वाले थे. हालांकि अब इस प्लान में बड़ा चेंज हो गया है. कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने बताया है कि कपल अपने शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहा है