CrimeSitapur

मुस्लिम महिलाओं को धमकी देने वाले महंत पर एक्शन महंत की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने किया हंगामा

मुस्लिम महिलाओं को धमकी देने वाले महंत पर एक्शन महंत की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने किया हंगामा

मुस्लिम महिलाओं को धमकी देने वाले महंत पर एक्शन महंत की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने किया हंगामा

मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार महंत बजरंग मुनि दास को स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीतापुर में पुलिस ने महंत बजरंग मुनि दास को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था. महंत ने कुछ दिनों पहले मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. महिलाओं को रेप की धमकी दे रहे महंत बजरंग मुनि का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर कई लोगों ने यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किए थे. महंत बजरंग मुनि की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.

पुलिस के अधिकारी लगातार महंत के समर्थकों से बात करते रहे लेकिन बात धीरे-धीरे बिगड़ती गई. पुलिस ने महंत के समर्थकों पर जमकर लाठियां भांजी. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया था कि पुलिस ने महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासी आश्रम के महंत बजरंग मुनि को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सीतापुर नगर के क्षेत्राधिकारी पीयूष सिंह ने बताया कि मुनि को शाम में जेल भेज दिया गया. महंत बजरंग मुनि दास ने खैराबाद स्थित बड़ी संगत में मुस्लिमों को लेकर बेहद विवादित और भड़काऊ बयान दिए थे. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी महंत बजरंग मुनि दास के इस आपत्तिजनक वीडियो को संज्ञान ले लिया था. रेखा शर्मा ने यूपी पुलिस को जारी नोटिस की जानकारी देते हुए कहा था कि ‘एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप से बलात्कार करने और इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close