
प्रदेश में बढ़ता जा रहा लाउडस्पीकर विवाद एबीवीपी ने लाउडस्पीकर पर चलाया हनुमान चालीसा
लाउडस्पीकर का मामला अब धीरे-धीरे गर्माता जा रहा है। पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति प्रशासन से मांगी जाती है तो वहीं आज युवा क्रांति मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा अलीगढ़ गांधी पार्क क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। युवा क्रांति मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि हमने पहले एसीएम को इससे संबंधित एक ज्ञापन दिया था कि मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर कम किए जाएं लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई
जिसके एवज में आज हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया है। दरअसल, 9 अप्रैल को युवा क्रांति मंच के कुछ कार्यकर्ताओं ने अपर सिटी मजिस्ट्रेट मोहम्मद जफर को एक ज्ञापन दिया था जिसमें उन्होंने मांग की थी कि इस समय परीक्षाएं चल रही हैं और अलीगढ़ शहर की विभिन्न मस्जिदों में गैरकानूनी तरीके से 10-10 लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान और अन्य घोषणा हो रही हैं। यह समय विद्यार्थियों की परीक्षाओं का है जो उनकी तैयारियों में व्यवधान बना हुआ है। आप तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कृपा करें। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद आज युवा क्रांति मंच के दर्जनों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर लगा कर किया।