
JNU कैंपस के बाहर लगे भगवा झंडे हिन्दू सेना ने कैंपस के गेट व आसपास लगाए झंडे
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कावेरी हॉस्टल में छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद उपजा विवाद अब और तूल पकड़ने लगा है…दरअसल, हिंदू सेना की ओर से कैंपस के गेट और आसपास भगवा झंडे और भगवा जेएनयू के पोस्टर लगाए हैं. इसको लेकर अब दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है…आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है कि आज सुबह पता चला है कि जेएनयू के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर लगाए गए हैं. हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है…हालांकि 10 अप्रैल के बवाल के बाद इसको शांत करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
इसको लेकर जहां जेएनयू प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है…तो वहीं, दिल्ली पुलिस भी मुस्तैदी से काम कर रही है. जेएनयू के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है. लेकिन इसके बावजूद जेएनयू के मेन गेट पर हिंदू सेना की ओर से भगवा झंडा और भगवा जेएनयू की पोस्टर लगाए दिए गए…इसको लेकर अब एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है. हालांकि पुलिस इसको लेकर पूरी गंभीरता से काम करते हुए कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है..