ट्यूशन टीचर ने संबंध बनाने के लिए किया टॉर्चर, पीड़िता पर बनाया केस मैनेज करने का दबाव
ट्यूशन टीचर ने संबंध बनाने के लिए किया टॉर्चर, पीड़िता पर बनाया केस मैनेज करने का दबाव
मुजफ्फरपुर:ट्यूशन टीचर ने संबंध बनाने के लिए किया टॉर्चर, पीड़िता पर बनाया केस मैनेज करने का दबाव
मुजफ्फरपुर में ट्यूशन टीचर ने 6 सालों तक छात्रा से रेप किया। अब केस उठाने को लेकर उसके पति को धमकाया जा रहा है। 50 हजार में केस मैनेज करने को कहा जा रहा है। इस केस में रेप पीड़िता का कोर्ट में पुलिस ने 164 का बयान दर्ज कराया है। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता की मेडिकल जांच भी करवायी गयी। वह 6 महीने की प्रेग्नेंट है। उसके साथ केस की IO सब इंस्पेक्टर संवेदना स्नेही, पीड़िता के पति और पिता भी थे।
तो वहीँ, मेडिकल जांच होने के बाद DSP मुख्यालय ने भी उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 6 साल तक वह घुट-घुटकर जिंदगी जी रही थी। लेकिन, अब आरोपी को हर हाल में सजा दिलवाकर रहेगी। वहीं उसके पिता ने कहा कि आरोपी की हरकत के कारण समाज में बदनामी हुई है। अब उसे हर हाल में सजा दिलवा कर रहेंगे। उसके पति ने भी कहा कि पत्नी के कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।