
प्रशासन के रुतबे के तले दब रहे पत्रकार? अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचारी है यूपी पुलिस
कानपुर- पत्रकार चन्दन जयसवाल का प्रकरण कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री मुकुल गोयल के समक्ष जोरदारी से उठाया । पत्रकार के साथ पुलिस की बेचा घिनोनी हरकत से डीजीपी को अवगत कराते हुए अविलंब सख्त कार्यवाही की मांग की क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी और सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा ये घटना मध्यप्रदेश के घटना से आगे जाकर पुनरावृत्ति होना बेहद आपत्तिजनक है घटना में दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की जिसपर डीजीपी श्री गोयल ने कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की इस शिकायत को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को रात्रि में महराजपुर थाना पुलिस द्वारा कानपुर नगर निवासी व उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड में प्रसारित एक टीवी चैनल के पत्रकार का आपत्तिजनक नग्न वीडियो बनाया गया, वीडियों में टीवी चैनल के पत्रकार के गले में टीवी चैनल का आई कार्ड दिख रहा है और शरीर में कपड़ों के नाम पर सिर्फ मोजे व जूते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पत्रकार से नग्नावस्था में ही परिचय पूंछ रहे हैं जबकि किसी भी तरह की पूंछतांछ तो कपड़े पहनाने के बाद भी की जा सकती थी। वायरल वीडियो में महाराजपुर थाने की पुलिस मौजूद है यह वीडियो थाने के पुलिसकर्मियों ने ही बनाया।