
मंत्री जी के जाने के बाद महिलाओं का फूटा गुस्सा ,मौजूदा बीजेपी पार्षद को भी जमकर सुनाई खरी खोटी
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए गए थे कि सरकार के मंत्री हर मंडल में जाकर सरकार की योजनाओं और जनता की समस्याओं का फीड बैक लेंगे ,इसी कड़ी में आज मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद कानपुर के गुजैनी पहुंचे जहां पर रातों रात गुजैनी का नज़ारा बदल दिया गया मानो जैसे कही स्वर्ग में इंट्री हो गई हो मंत्री जी के पहुंचते ही मंत्री जी का जोरदार स्वागत हुआ लेकिन वहा मौजूद महिलाओं का उनके जाने के बाद गुस्सा फूट पड़ा ,क्योंकि वह समस्याओं को लेकर आई थी और मंत्री जी से मुलाकात न हो पाई और सबसे ज्यादा गुस्सा तो पार्षद जी के ऊपर फूटा.