Unnaoराजनीती

साक्षी महाराज ने भगवान से की सीएम योगी की तुलना उनके पास धनुष, चक्र तो बाबा के पास बुलडोज़र है – साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने भगवान से की सीएम योगी की तुलना उनके पास धनुष, चक्र तो बाबा के पास बुलडोज़र है - साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने भगवान से की सीएम योगी की तुलना उनके पास धनुष, चक्र तो बाबा के पास बुलडोज़र है – साक्षी महाराज

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की। दरअसल, एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने कन्नौज आए साक्षी महाराज ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान राम के पास धनुष था और भगवान कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र, तो वहीं हमारे बाबा के पास बुलडोजर है जो कि भू माफियाओं के खिलाफ चल रहा है। इसके साथ ही साक्षी महाराज ने दावा किया कि प्रदेश की 99 प्रतिशत जनता माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान से खुश है। उन्होंने कहा, “जहां भगवान राम और कृष्ण के पास धनुष और सुदर्शन चक्र हथियार थे, वहीं हमारे बाबा के पास बुलडोजर है जिसका इस्तेमाल भू माफियाओं के खिलाफ किया जा रहा है।”

साक्षी महाराज ने कहा कि बिजली की दिक्कत भयंकर है और इस वजह से 200 ट्रेनें रद्द की गयी हैं, जिनकी जगह पर मालगाड़ियों से कोयला लाया जाएगा और बिजली की आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close