सपा सांसद ने मुसलमानों को लेकर दिया एक अजीब बयान , नमाज के दौरान सपा सांसद ने नमाजियों को दी नसीहत
सपा सांसद ने मुसलमानों को लेकर दिया एक अजीब बयान , नमाज के दौरान सपा सांसद ने नमाजियों को दी नसीहत

सपा सांसद ने मुसलमानों को लेकर दिया एक अजीब बयान , नमाज के दौरान सपा सांसद ने नमाजियों को दी नसीहत
समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क का यह वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का संभल की जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज के दौरान का बताया जा रहा है. सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि यह देश हमारा है, हम इस देश में ही रहेंगे, देश की खिदमत कर देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. बर्क ने कहा 70 साल की सियासत में हमेशा अपने भाइयों और कौम के लिए काम किया है. जब तक मरूंगा अपने भाइयों और कौम के लिए काम करता रहूंगा. हमें एक दूसरे की मदद करनी है. सपा सांसद नमाजियों को नसीहत देकर यह भी कह रहे हैं अपने शहर और मुल्क को सुंदर बनाने के आपसी भाई-चारे के साथ रहें.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बीते शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज के दौरान का है. दरअसल समाजवादी पार्टी के सांसद वर्क में अभी सप्ताह भर पहले ही जामा मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था. जुम्मा अलविदा और आगामी ईद के त्यौहार पर नमाज अदा करने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी.