
शराब के नशे में महिला अधिकारी का वीडियो हुआ वायरल बमुश्किल से महिला पुलिसकर्मी ने अधिकारी को गाड़ी में बैठाया
देवीपाटन मंडल की एक अधिकारी का कथित तौर पर नशे में धुत होने वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बहराइच पुलिस को ‘धौंस’ देती दिख रही हैं कि “मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी!”जिस महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वह कथित तौर से देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी हैं. रविवार दोपहर से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया दा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो बहराइच जिले के थाना जरवल रोड इलाके का है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिस वालों से बहस करते हुए दिख रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारी को पुलिस सिपाही पीछे सीट पर बैठाने की कोशिशो में लगी हुई है. वीडियो में शराबी महिला खुद को मंडल स्तर का अधिकारी बताकर कमिश्नर से बात करने की भी धौंस दे रही है. इस पूरे मामले को लेकर रविवार को जरवल रोड थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती 27 अप्रैल को महिला अधिकारी खुद गाड़ी चलाकर लखनऊ से अपने कार्यालय गोंडा जा रही थीं. अधिकारी ने बताया कि वह रास्ता भटक दईं और उनकी कार बहराइच की तरफ घूम कर डिवाइडर पर जा टकराई. पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि नशे में धुत महिला खुद गाड़ी चलाने की बात कर रही थी. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से मना किया वह खुद को मंडल स्तर का वरिष्ठ अधिकारी होने की ‘धौंस’देने लगी.