Bhopal

जीप के बोनट पर खड़े होकर बनाया, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस नहीं की कोई कार्रवाई

पूरे प्रदेश भर में पुलिस ने कांबिंग गस्त भी चलाई और हजारों फरार वारंटियों को गिरफ्तार भी किया। लेकिन इसके बावजूद राजधानी भोपाल में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। गुंडे बदमाश खुलेआम कानून का मजाक बना रहे हैं। राजधानी में कुख्यात गुंडे ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे डाली। दरअसल बदमाश ने सड़क स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।बता दे भोपाल में गुंडे जुबेर मौलाना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बदमाश राजधानी की सड़कों पर अपनी गैंग के साथ जीप के बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते दिख रहे है

 

 

अभी 2 दिन पहले ही राजधानी भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली को 1 साल पूरा होने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और पुलिस की जमकर तारीफ भी की… वीडियो शुक्रवार की रात का है… रविवार को यह सामने आया सन्नी मलिक की जन्मदिन की पार्टी में गैंग जुटी थी… गांधीनगर इलाके जश्न मनाने के बाद देर रात घर लौटते समय वीडियो बनाया गया रिवर्स चल रही कार में सवार जुबेर के गैंग के मेंबर से वीडियो शूट कराया गया इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल किया गया हालांकि मामले में फिलहाल पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है किसी ने इसकी शिकायत भी नहीं की है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर तीन चार गाड़ी आस पास चल रही है… इनमें एक ओपन जीप में तीन चार लोग खड़े हैं दो लोग बोनट पर खड़े हैं जबकि 2 लोग साइड में गेट पर खड़े जीव के ठीक बगल से लग्जरी कार चल रही है, जबकि तीन चार गाड़ियां आगे पीछे चल रही है। इतना ही नहीं एक गाड़ी रिवर्स में चल रही है, जो कि शायद इन गुंडों का वीडियो बनाने के लिए रिवर्स में चल रही थी। गनीमत रही कि उस रात कोई हादसे की घटना सामने नहीं आई। लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर यह वीडियो जरूर सवाल खड़े करता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close