Crimeउत्तराखंड

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से हुआ चार धाम यात्रा का आगाज चार धाम यात्रा के बीच पुलिस ने शराब पीकर यात्रियों से की अवैध वसूली

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से हुआ चार धाम यात्रा का आगाज चार धाम यात्रा के बीच पुलिस ने शराब पीकर यात्रियों से की अवैध वसूली

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से हुआ चार धाम यात्रा का आगाज चार धाम यात्रा के बीच पुलिस ने शराब पीकर यात्रियों से की अवैध वसूली

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा पर निकले यात्रियों का आरोप है कि पुलिस उन्हें जगह-जगह रोक कर एंट्री के नाम पर पैसा मांग रही है. इसका एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. तो वहीँ, मामला प्रकाश में आने के बाद यात्रियों के साथ शराब पीकर अभद्रता करने व रिश्वत मांगने वाले पुलिस सिपाही अंकुर चौधरी को एसपी उत्तरकाशी ने सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीँ, यात्रियों ने उत्तराखंड पुलिस पर और भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कागज़ पूरे होने के बावजूद देहरादून से लेकर यहां तक 5000 रुपये के चालान का डर दिखाकर 1000 या 500 रुपये की वसूली पुलिसकर्मी कर रहे हैं. वसूली इसलिए क्योंकि इस रकम की कोई रसीद नहीं दी जा रही. यात्रियों ने बताया कि ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी जैसे स्थानों पर उन्हें जगह जगह रोककर पैसे मांगे गए…आपको बता दें कि उत्तरकाशी बड़कोट में पुलिस के एक जवान का शराब पीकर यात्रियों को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में यह पुलिसकर्मी शराब पीने की बात कबूलता सुनाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close