महाराष्ट्र
लता मंगेशकर से अस्पताल में मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
लता मंगेशकर 18 दिनों से हैं भर्ती

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर करीब ढ़ाई हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं। समय-समय पर उनका हालचाल लेने कोई न कोई बड़ी हस्ती पहुंचती रहती है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी लता दीदी से मिलने अस्पताल पहुंचे। लता दीदी को खराब सेहत के कारण चलते उन्हें 11 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाकर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जाना।