CrimeMujaffarnagar
नशे में धुत सिपाही की गुंडागर्दी, युवक को पीटने का वीडियो वायरल
नशे में धुत सिपाही की गुंडागर्दी, युवक को पीटने का वीडियो वायरल

नशे में धुत सिपाही की गुंडागर्दी, युवक को पीटने का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिसकर्मी एक युवक की जमकर पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है.बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र की किदवई नगर चौकी पर तैनात सिपाही शामिल खान ने रविवार देर शाम नशे की हालत में एक युवक की जमकर पिटाई की. यह पूरी घटना पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
वीडियो फुटेज में सिपाही शामिल खान युवक की गर्दन दबाते और उसके साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है. जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और आनन-फानन में मामले की जांच शुरू कराई गई.