लोगों की जान को जोखिम में डालने का खेल लगातार जारी महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा पर जमकर हुई हर्ष फायरिंग
सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती की शोभायात्रा में जमकर हवाई फायरिंग की गई। राजपूत करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी इस कार्यक्रम में आए थे। भीड़भाड़ भरे इलाके में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उत्साही युवाओं ने हर्ष फायरिंग के नाम पर कानून को ताक पर रख दिया। इस शोभायात्रा के वीडियो वायरल हो रहे हैं। खास बात ये है कि इस शोभायात्रा में इटारसी पुलिस की गाड़ी और अन्य जवान सुरक्षा के लिए चल रहे थे, लेकिन किसी ने भी युवाओं को कानून हाथ में लेने से नहीं रोका।
आपको बता दें कि जुलूस में अवैध शराब समेत कई अन्य मामलों में चर्चित राजपूत करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह भी आए थे, उनके साथ भी कुछ दबंग युवाओं की फौज जुलूस में शामिल थी। जिन हथियारों से फायर हुए वे काफी आधुनिक और महंगे हैं, पुलिस अब इस मामले की जानकारी लेने की बात भी कर रही है।