पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज राहुल सामने आते हैं तो बीजेपी घबराती है – कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज राहुल सामने आते हैं तो बीजेपी घबराती है - कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज राहुल सामने आते हैं तो बीजेपी घबराती है – कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी पर आरोप लगाने के मुद्दे पर भाजपा पर पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी सामने आते हैं तो बीजेपी को घबराहट होती है। पता नहीं, बीजेपी के पेट में क्या दर्द उठता है? आपको बता दें कि पार्टी के वचन पत्र समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि हम चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। इस वजह से आज हमने वचन पत्र कमेटी की बैठक बुलाई है। कई मुद्दों पर इस दौरान चर्चा की गई है। उदयपुर में 13 मई से शुरू होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कमलनाथ ने कहा कि मैं भी वही जा रहा हूं।
आपको बता दें कि कमलनाथ ने पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार ने सही तरीके से अपना पक्ष पेश नहीं किया। अगर ट्रिपल टेस्ट हो जाता, तब यह स्थिति पैदा नहीं होती। सुप्रीम कोर्ट ने तो अपने आर्डर में लिखा है कि जो डिटेल इन्होंने दिए हैं ।