BarabankiCrime

लेखपाल ने दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थान पर ली रिश्वत रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल

लेखपाल ने दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थान पर ली रिश्वत रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल

लेखपाल ने दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थान पर ली रिश्वत रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किसी काम के बदले गरीब से दिनदहाड़े तहसील में रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा व वकील सहित तमाम लोगों ने देखा और आगे शेयर कर रहे हैं। लोगों ने वीडियो को देखकर हैदरगढ़ तहसील के सेमरी ग्राम में कार्यरत प्रणय शुक्ला लेखपाल को पैसा लेते देख कर पहचान की है। तो वहीँ, वीडियो में एक गरीब जरूरतमंद से सार्वजनिक स्थान तहसील में पांच- पांच सौ रूपये की कई नोटों को लेकर लेखपाल उसको काम कर देने के लिए धीरज बंधाते देखे जा रहे है। इस वीडियो को देखकर हैदरगढ़ में बस यही चर्चा का विषय बना हुआ है कि लेख पाल साहब को देखो दिनदहाड़े गरीब से रिश्वत ले रहे हैं।

बता दें कि इस संबंध में लेखपाल प्रणय शुक्ला के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो अभी मैंने देखा नहीं है और कौन शिकायत करता है। उपजिलाधिकारी हैदर गढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा का कहना है कि लेखपाल का वीडियो मेरे पास आया है मैंने देखा है उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है और तहसीलदार हैदरगढ़ को जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close