एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां हुई लापता एक्ट्रेस को ढूंढने के लिए लगाए गए पोस्टर
एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां हुई लापता एक्ट्रेस को ढूंढने के लिए लगाए गए पोस्टर

एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां हुई लापता एक्ट्रेस को ढूंढने के लिए लगाए गए पोस्टर
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां लापता हो गई है। उनकी पोस्टर लगाकर तलाश की जा रही है। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में उनके नाम के पोस्टर लगे है और उन्हें लापता बताया जा रहा है। पोस्ट में नुसरत की फोटो के साथ लिखा है-‘नुसरत जहां लापता हैं, उनके बारे में सूचना चाहिए। उनके संसदीय क्षेत्र में उनके लापता होने के ये पोस्टर लगाए गए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की एक वायरल पोस्टर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
इस पोस्टर को जगह-जगह चिपका दिया है, जब इसकी सूचना स्थानीय तृणमूल नेतृत्व के पास पहुंची तो इसे फौरन हटाने का निर्देश दिया गया है। दरअसल नुसरत जहां लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंची हैं। जिसे लेकर उनके संसदीय क्षेत्र की जनता बेहद नाराज है। वहीं स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता भी इस बात से खफा है कि नुसरत जहां अपने संसदीय क्षेत्र नहीं आती हैं। जहां पार्टी नुसरत के इस रवैये से नाराज है तो वहीं विपक्षी दल के नेता भी निशाना साध रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शूटिंग और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने में व्यस्त हैं। लोग उनसे नाराज है तो विपक्षी दल इसका फायदा उठाने में जुठे हैं।