अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सुनीता कपूर ने लिखा खास पोस्ट ,अनिल कपूर को बताया- ‘ह्यूमन डायरी’
अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सुनीता कपूर ने लिखा खास पोस्ट ,अनिल कपूर को बताया- ‘ह्यूमन डायरी’

अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सुनीता कपूर ने लिखा खास पोस्ट ,अनिल कपूर को बताया- ‘ह्यूमन डायरी’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर अपने एवरयंग लुक के चलते और अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अब अभिनेता गुरूवार को अपनी शादी की 38वीं सलगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर सुनीता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्यार भरा नोट साझा कर अपने पति अनिल कपूर को शुभकानाएं दी हैं।सुनीत कपूर ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर एक थ्रोबैक तस्वीर साथ वर्तमान की भी तस्वीर साझा की है। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुनीत अपने पति के कंधे पर सिर रखकर पोज दे रही हैं।
सुनीता कपूर द्वारा शेयर इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस कमेंट कर दोनों को शुभकानाएं दे रहे हैं। वहीं, अनिल कपूर ने भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि अनिल कपूर और नीतू कपूर वरुण के माता पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में भी नजर आने वाले हैं। उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म थार में देखा गया था।