हत्या और हादसे में उलझी युवकों की मौत की गुत्थी हॉकी डंडों के साथ युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
हत्या और हादसे में उलझी युवकों की मौत की गुत्थी हॉकी डंडों के साथ युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
जिला गोरखपुर थाना कैंपियरगंज ग्राम सभा सुरस के रहने यादव ऋषिकेश यादव व राहुल शर्मा यह दो मित्र थे और अपने घर से शादी में जा रहे थे. बृजमनगंज और उसके बाद अपने घर लौट रहे थे. उसी बीच रास्ते में एक हादसा हो जाता है जो अब पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है. पुलिस का कहना है कि ये एक्सीडेंट है. जबकि मृतका के भाई का आरोप है कि मेरे भाई का हत्या की गई है. तो वहीं, इसी मामले को लेकर मृतक के भाई ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था. आपको बता दें कि फरेंदा कस्बे के गनेशपुर समपार फाटक के पास बीते रविवार की रात बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए थे। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। और बाद में उनकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि मृतकों की पहचान कैंपियरगंज सुरस निवासी ऋषिकेश यादव व राहुल शर्मा के रुप में हुई थी. वे अपने मित्र बृजेश के साथ जनकपुर गए थे। वापस आते वक्त ऋषिकेश यादव व राहुल शर्मा गनेशपुर के पास ब्रेकर से अनियंत्रित होकर गिर गए। मृतक की ऋषिकेश यादव के भाई आशुतोष कुमार ने थाने में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था। आरोप था कि मृतकों के साथ शादी में मारपीट भी की गई थी। परिजन अपने हिसाब से घटना की जानकारी जुटा रहे थे। लोगों ने वन गढ़िया के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे को देखा। जहां जनकपुर गांव के युवक हाथों में लाठी डंडा लिए हुए थे जिससे मृतकों के परिजनों की शंका और तेज हो गई है। मृतक के परिवार के लोग युवक के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।