BIHARCrime

60 साल के प्रेमी को नागावार गुज़री जुदाई तो प्रेमिका को तेज़ाब से नहलाया

60 साल के प्रेमी को नागावार गुज़री जुदाई तो प्रेमिका को तेज़ाब से नहलाया

60 साल के प्रेमी को नागावार गुज़री जुदाई तो प्रेमिका को तेज़ाब से नहलाया

मामला नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव का है।गुरुवार रात महिला अपने घर में सो रही थी। तभी वो आया और एसिड फेंक दिया। शुक्रवार सुबह परिजन घायल अवस्था में महिला को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को बेतिया रेफर कर दिया।वहीँ पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि गांव के ही कासिम मियां ने उसके ऊपर तेजाब फेंका है। महिला ने बताया कि गुरुवार को गांव के ही कासिम मियां और उसके घर के बच्चों के बीच विवाद हुआ था।

देर रात जब वह घर में सोई थी तो उस पर तेजाब फेंक कर कासिम मियां भागने लगा। वहीँ आरोपी कासिम मियां ने बताया कि 12 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसी बीच दोनों का अफेयर शुरू हुआ। करीब दो साल तक दोनों के बीच अच्छे संबंध थे। दो साल बाद दोनों के ब्रेकअप हो गया। एक गांव होने के कारण कभी सामना हो जाता तो हालचाल पूछकर अपने-अपने रास्ते चले जाते थे।बुजुर्ग ने बताया कि दोनों बच्चे बड़े हो गए हैं और एक दो बच्चों की शादियां भी हो गई है। महिला के पुत्र विदेश में हैं। ऐसे में बच्चों का विवाद में तेजाब फेंकने का आरोप लगाना समझ से परे है।आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। महिला को इलाज के लिए बेतिया भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close