पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या पर दौड़ी शोक की लहर
पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या पर दौड़ी शोक की लहर

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही उसकी सुरक्षा वापस ली थी. जानकारी के मुताबिक, मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला पर गोली चलाई. फायरिंग की घटना में सिद्धू समेत तीन लोग घायल हुए. इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिद्धू मूसे वाला को मृत घोषित कर दिया गया.
मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजीत राय ने इस बात की जानकारी दी. राय ने बताया कि कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला को मृत लाया गया था. सिद्धू मूसे वाला के निधन पर पंजाब कांग्रेस में शोक की लहर है. कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं इस बीच भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई है. कल पंजाब सरकार ने कई लोगों की सुरक्षा हटाई थी और आज ये बड़ी घटना हो गई. हम पंजाब सरकार को राज्य की स्थिति पर ध्यान देने की चेतावनी देते रहे हैं.