साइन बोर्ड पर नही है जिले में मौजूद अधिकारियों के नाम
Desk : Bharat A to Z news

देवरिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी जेलरोड के साइनबोर्ड से चौकी प्रभारी का नाम गायब है. सीओ सिटी से लेकर के पुलिस अधीक्षक जो ट्रांसफर हो चुके है. उन्ही अधिकारियों के नाम आज भी मौजूदा है साइन बोर्ड पर। जो अधिकारी देवरिया में मौजूद है. उनके नाम को साइन बोर्ड पर से गायब कर दिया है इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
साइन बोर्ड पर चौकी प्रभारी का नाम ही गायब हैं. वही थाना प्रभारी टी जे सिंह का ट्रांसफर लगभग 6 महीने पहले ही हो गया है. लेकिन आज भी साइनबोर्ड पर इन्ही का नाम है. वही लगभग 4 महीने पहले ट्रांसफर हुए सीटीसीओ निष्ठा उपाध्याय का नाम साइन बोर्ड पर बना हुआ है. वही अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल जिनका ट्रांसफर हुए लगभग 1 साल से अधिक हो गया है.
फिर भी उन्ही का नाम है, महीने पूरे हो चुके पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्र का प्रमोसन व ट्रांसफर हुए लेकिन आज भी साइन बोर्ड पर इन्ही अधिकारियों के नाम बने हुए हैं. वर्तमान में जो अधिकारी जिले में है. उनके ही नाम साइनबोर्ड से गायब है.
जो अधिकारी जिले में मौजूद है. उनके नाम हैं- थाना प्रभारी अनुज सिंह, सीटीसीयोग श्रीयास त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा