कंगना रनोट ने लिखी यामी गौतम की वेडिंग फोटो पर ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी
कंगना रनोट ने लिखी यामी गौतम की वेडिंग फोटो पर ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी

कंगना रनोट ने लिखी यामी गौतम की वेडिंग फोटो पर ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी
यामी ने 4 जून को आदित्य संग सात फेरे लिए और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई है। एक्ट्रेस की शादी में केवल बहुत खास लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद से यामी की दुल्हन वाली और रस्मों रिवाज़ की फोटोज़ सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं जिनमें फैंस समेत उनके दोस्त और कई सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।इस क्रम में यामी के को-स्टार और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी उनकी एक फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी, और उनकी इस बधाई पर कंगना रनोट ने ऐसा जवाब दिया जिसके पढ़कर सबका दिमाग चकरा गया।
दरअसल, यामी की फोटो पर आयुष्मान ने कमेंट किया, ‘सादा…असली…भगवान भला करे’। एक्टर के इस कमेंट पर कंगना ने इंग्लिश में एक लंबा चौड़ा कमेंट किया जो किसी को भी समझ नहीं आया और लोग एक्ट्रेस का मज़ाक उड़ाने लगे।