PM मोदी ने Ayodhya International Airport का किया उद्घाटन , दिल्ली से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट
PM मोदी ने Ayodhya International Airport का किया उद्घाटन , दिल्ली से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट

अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या वासियों को इंटरनेशल एयरपोर्ट की सौगात दी है। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के नए इंटरनेशल एयरपोर्ट का नाम रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मिकी पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरपोर्ट का नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतर्रराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम’ होगा। दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट पहुंचेगी। पहली फ्लाइट सवा घंटे में अयोध्या पहुंचेगी। इससे पहले पीएम ने पुनर्विकसित ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी सुबह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने 8 किलो मीटर रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने उनपर पुष्पवर्षा की। वहीं महिलााओं ने उनकी आरती उतारी। मोदी भी अयोध्या वासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। लोगों में पीएम मोदी की झलक पाने का उत्साह साफ दिखाई दिया।
उसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पण और अमृत भारत एक्सप्रेस व वंदे भारत समेत 8 ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम मोदी अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान हजारों करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद पीएम मोदी रैन बसेरा जा सकते हैं।